बुलंदशहर: भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के हत्यारोपी मुन्ना बजरंगी के सोमवार रात नगर के एक होटल पर कुछ राजनीतिज्ञों से मुलाकात करने से जनपद में हड़कंप मचा है। बुलंदशहर, नोएडा और अलीगढ़ के कई माननीय अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उधर, एसएसपी की रिपोर्ट पर आईजी ने बजरंगी के साथ चल रही गारद पुलिस को निलंबित करने की सिफारिश की है।
शातिर मुन्ना बजरंगी की नगर के एक होटल में हुई खातिरदारी की खबर के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है तो कई जनप्रतिनिधि चिंतित हो उठे हैं। मुन्ना बजरंगी पर एक अभियोग दिल्ली की अदालत में विचाराधीन है। उसे फर्रूखाबाद की सेंट्रल जेल से दिल्ली पेशी पर ले जाया गया था। सोमवार वापस लौटते वक्त पुलिस गारद के साथ मुन्ना बजरंगी ने नगर के बाईपास स्थित एक होटल पर शराब पी और लजीज भोजन किया। वह करीब दो घंटे तक होटल पर रुका और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
तीन नेताओं ने की मुलाकात
बजरंगी से होटल पर बुलंदशहर के दो और नोएडा के एक नेता ने उससे मुलाकात की। मुन्ना बजरंगी के साथ करीब डेढ़ दर्जन लोग प्राइवेट हथियार लिए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुन्ना बजरंगी ने तीनों राजनेताओं को अलग-अलग समय पर बुलाया और उनसे एकांत में बातचीत की। मुन्ना बजरंगी द्वारा कई लोगों से फोन पर बातचीत की गई और कई को धमकाने की भी बात कही जा रही है। अब उसके चले जाने के बाद कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। राजनीतिज्ञों से मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इससे कई माननीयों के होश उड़ गए हैं। साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर की कानून व्यवस्था की चुनौती से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस बीच मुन्ना बजरंगी को लेकर जा रहे पुलिस वाहन यूपी 76 जी 9003 को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की पकड़ से पहले ही वह जनपद की सीमा से बाहर हो गया। एसएसपी ने देर रात इसकी पूरी जानकारी आईजी मेरठ मंडल को भेज दी, जिसे उन्होंने लखनऊ भेज दिया है। इसमें आईजी ने मुन्ना बजरंगी के साथ आई पुलिस गारद को सस्पेंड करने संस्तुति की है। मुन्ना बजरंगी से मिलने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पहले भी दो बार हुई खातिर
होटल स्वामी द्वारा जान बूझकर मुन्ना बजरंगी के ठहरने और खाना खाने की सूचना अधिकारियों को नहीं दी गई। इतना ही नहीं, शराब का इंतजाम भी होटल स्वामी ने ही कराया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुन्ना यहां पहले भी दो बार रुक चुका है। कई चिंतित राजनेताओं ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी सिटी जेके शाही ने कहा कि जांच चल रही है। अभी तक कोई संगीन मामला सामने नहीं आया है।
साभार-जागरण