मनमानी फीस को लेकर बीएड छात्रों का प्रदर्शन

Uncategorized

कन्नौज: महाविद्यालय में मनमानी फीस वसूलने से नाराज बीएड छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की।

छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वह पीएसएम डिग्री कालेज में बीएड के छात्र हैं। कालेज प्रशासन छात्र-छात्राओं से फीस के नाम पर अवैध रुप से 34 हजार पांच सौ रुपए की मांग कर रहा है। यह धनराशि जमा न करने पर कालेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय फार्म न भरवाने एवं प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी दी है। छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्होंने विश्वविद्यालय से निर्धारित फीस 30 हजार तीन सौ उनसठ रुपये जमा कर दी है। इसके बाद उनसे यह अतिरिक्त धनराशि मांगी जा रही है।

छात्रों की मांग पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी केपी सिंह ने ज्ञापन लेकर शीघ्र समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि फीस को लेकर कालेज प्रशासन से वार्ता की जायेगी और नियमानुसार छात्रों की समस्या का निराकरण कराया जायेगा।

उधर, प्राचार्य डा. आरबी चतुर्वेदी का कहना है कि छात्र-छात्राओं से विद्यालय के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के मकसद से धनराशि ली जा रही है और यह राशि सीधे विद्यालय के खाते में जमा करने को कहा गया है।