नई दिल्ली: हिट एंड रन मामले में आखिरकार आज फैसला आ ही गया। मुंबई सेशंस कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है। जज ने कोर्ट में सलमान को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए कहा सलमान सभी मामलों में दोषी हैं। कोर्ट ने कहा कि सलमान नशे में गाड़ी चला रहे थे। जब जज ने फैसला सुनाया सलमान पहले नीचे और फिर कोर्टरूम में चारों तरफ देखने लगे। वह दोनों हाथों से विटनेस बॉक्स को पकड़े हुए थे। दोषी करार दिए जाने के बाद अब कोर्ट में सलमान की सजा पर वकीलों में बहस का दौर जारी है। सजा का ऐलान कुछ देर में हो सकता है।
आज सुबह करीब 10 बजे सलमान खान घर से कोर्ट के लिए निकले थे। सलमान सफ़ेद मर्सिडीज़ में घर से निकले और उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा भी है। घर से निकलने पहले वह अपनी मां सलमा और पिता सलीम खान से गले मिले। सलमान के भाई सोहेल खान, अरबाज खान, बहनोई अतुल अग्निहोत्री, बाबा सिद्दीकी पहले ही कोर्ट पहुंच चुके थे।सलमान खान पर हिटएंड रन मामले में अदालत का फैसला आने वाला है। मुंबई की अदालत में आज जज फैसला सुनाएंगे। अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े फैसले के लिए सलमान शाम के वक्त श्रीनगर से मुंबई पहुंचे।अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े फैसले के लिए सलमान कल शाम के वक्त श्रीनगर से मुंबई पहुंचे। दबंग सलमान खान जब श्रीनगर से मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मीडिया का हुजूम, चाहने वालों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सलमान श्रीनगर में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे थे। सलमान की तरह फैसले से पहले की रात निर्माताओं की नींद भी उड़ी हुई है। उनकी दो फिल्में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन लगभग तैयार हैं। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक इस वक्त सलमान खान पर सीधे तौर पर 200 करोड़ का दांव लगा है।
गौरतलब है कि 27-28 सितंबर 2002 की दरमियानी रात को बांद्रा में सलमान की लैंड क्रूजर गाड़ी बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इस हादसे में एक बेकरी मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सलमान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया।हिट एंड रन के पीड़ित अब्दुल्ला शेख ने कहा कि 13 साल के बाद फैसला तो आ रहा है, पर इस फैसले से मेरी जिंदगी में क्या बदलाव आएगा। क्या मेरे टूटे पैर ठीक हो जाएंगे। सलमान खान और उसकी तरफ से इन 13 साल में कोई भी मुझे देखने भी नहीं आया। मैं चाहता हूं कि मेरा कुछ भला हो जाए।