जैन समाज के दो गुटो में टकराव, 22 पर शांतिभंग की कार्यवाही

Uncategorized

sho rum singh1फर्रुखाबाद (कायमगंज):कोतवाली क्षेत्र के दिगंबर जैन मंदिर में मूल वेदी की मूर्ति परिवर्तन को लेकर जैन समुदाय के दो गुटों में टकराव हो गया| 22 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी है|

सोमबार को मोहल्ला बजरिया स्थित दिगंबर जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा समारोह महिला समाज के द्वारा चल रहा था| तभी समाज के कुछ लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम कायमगंज बीडी वर्मा से कर दी| शिकायत करने वाले जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश जैन, महामंत्री कपिल जैन ने आरोप लगाया की भगवान पा‌र्श्वनाथ की प्रतिमा स्थापना की जा रही है| कुछ लोगो ने प्रतिमाओ को इधर से उधर रख दिया| जिससे विवाद की स्थित बन गयी|

सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी, कोतवाल रूम सिंह के साथ मौके पर पंहुचे अधिकारियो के सामने ही दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी| मंदिर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी।कमेटी अध्यक्ष व अभय जैन, मोहन जैन ने प्रतिमा को पूर्व की भांति स्थापित करने की मांग की। आयोजनकर्ता पक्ष के संतोष जैन, हर्षवर्धन जैन, डा. प्रदीप जैन कहा की प्रतिमा परिवर्तन का कार्य आचार्य सुंदर सागर महाराज के निर्देश पर किया गया| एसडीएम ने दोनों पक्षों को तहसील बुलाकर बात की। लेकिन वहां भी सहमति नहीं बन सकी।फ़िलहाल मन्दिर के बाहर फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है| घटना में विवाद कर रहे रोहन, हर्षवर्धन,प्रद्युम्न, नरेश, गगन, राजकपूर,उदयचंद,राहुल जैन व पीयूष तथा दूसरे पक्ष के कमलेश, विपिन कुमार, नितिन, अभय कुमार, नरेन्द्र, कपिल, नीरज, अशोक, योगेन्द्र, मयंक, अतुल, आशीष, एंजिल जैन के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।