फर्रुखाबाद: पूर्व प्राचार्य डा.ब्रह्मदत्त अवस्थी की पुस्तक ‘मीसा बंदी के पत्र’ कि समीक्षा करने के लिये राज्यपाल राम नाइक आगामी 7 मई को जनपद पंहुच रहे है|
शनिवार को अपने आवास पर बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी व डा.ब्रह्मदत्त अवस्थी ने कहा कि कार्यक्रम में साहित्यकार डा.महाश्वेता चतुर्वेदी, प्रखर ¨चतक अवधबिहारी जी व मेरठ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजीव शर्मा पुस्तक की समीक्षा करेंगे।
श्री अवस्थी बताया की 25 जून 1975 को आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जेल में उनके द्वारा लिखे गये पत्रों का संकलन ‘मीसा बंदी के पत्र’ पुस्तक में किया गया है।