शिकागो के शहीद श्रमिको को श्रधांजलि

Uncategorized

dankghaarफर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर उपडाकघर लाल दरवाजा में शिकागो में शहीद श्रमिको को श्रधांजलि देते हुये कर्मचारी एकता पर बल दिया गया|
शहीद श्रमिको को श्रधांजलि देते हुये कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखने के साथ-साथ डाक कर्मचारी संघ के नेताओ ने कर्मचारीयो की समस्याओं तथा उनके हितो पर दिनों दिन बढ़ते कुठाराघात पर चिता व्यक्त की| इसके साथ ही कर्मचारी एकता को बनाये रखने के लिये 6 मई को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हडताल के लिये कर्मचारियों को कमर कसने का अवाहन किया गया| इस दौरान आल इंडिया पोस्टल एम्पाएज यूनियन के अध्यक्ष शिववीर सिंह, सचिव राजेश वाजपेयी, नेशनल यूनियन के अध्यक्ष शफीक अहमद, सचिव शेरसिंह भदौरिया, आनंद भदौरिया, सुजीत प्रधान, शैलेन्द्र राजपूत, अवधेश यादव, ऊषा गुप्ता आदि मौजद रहे|