नबावगंज में दो के साथ लूट

Uncategorized

LUUTफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो पर लोडर चालक व बाइक सबार महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया| पुलिस दोनों मामलो की जाँच कर रही है|

थाना जहानगंज के गांव मीरपुर बनैया निवासी पराग दुग्ध डेयरी के लोडर चालक रिंकू सिंह क्षेत्र के गांव बेग निवासी देव¨सह के घर दूध लेने के लिये गया था| जिस समय वह गाँव से निकल रहा था तभी नशे में खड़े एक ग्रामीण युवक ने उसके साथ गाली -गलौज कर दी| बाद में उसने साथियों के साथ मिलाकर चालक रिंकू को मारपीट कर घायल कर दिया| चालक का आरोप है की लोडर में रखी दूध की खाली 15 केन, मोबाइल व जेब से 4600 रुपये लूट लिये| घटना के सम्बन्ध में एसआई राजेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

घटना 2 :थानाक्षेत्र के ग्राम ढिउरिया (सिरौली) निवासी राजेश्वरी देवी अपने पति सौदान सिंह यादव पत्नी के साथ मेरापुर थानाक्षेत्र के गांव खलवारा निवासी जयवीर सिंह के यहां दावत खाने गए थे। बुधवार को वापस आते समय सिरौली व करनपुर के बीच बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास काली रंग की बाइक सवार तीन युवकों नेराजेश्वरी देवी के गले से सोने की चेन लूटने को झपट्टा मारा और चेन लूट कर फरार हो गये| सौदान सिंह ने ने पत्नी के साथ थाने आकर घटना की सूचना दी। एसआई रामसेवक व राजेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर गये और घटना की जांच की। एसआई राजेश कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।