13 जोड़ों की निकली बारात

Uncategorized

VIVAH CHATRIY SBHAAफर्रुखाबाद:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सामूहिक विवाह समारोह में जब `13 जोड़े में सजे दूल्हा दुल्हन आये तो देखने वालो के जबान से केबल दोनों के उज्बल भविष्य की कामना ही निकली| जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने सभी को आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज की पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

गायत्री परिवार के लोगों ने वेदमंत्रों और भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विवाह समारोह में 13 जोड़े वरमाला डालकर जीवन साथी बन गये। राजपूताना पब्लिक स्कूल में संपन्न हुए विवाह समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन बेहद पवित्र कार्य हैं। उन्होंने कहा की सामूहिक विवाह समारोह से दहेज लेने व देने पर काफी हद तक लगाम लगती है| डीएम ने आयोजक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी|

पूर्व सांसद चंद्रभूषण ¨सह मुन्नूबाबू ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कर वीरेंद्र राठौर ने समाज सेवा का कार्य किया है। उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहयोग की अपील की। राजा परौर अजय कुमार सिंह ने कहा कि समाज के कार्यो में भागीदारी करना पुन्य का कार्य है इस लिये सभी को इस तरह के आयोजन में भागीदारी करनी चाहिए| संचालन महेश पाल सिंह ने किया।

कार्यक्रम में ठाकुर सत्य बख्स सिंह राठौर, संदीप सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह राठौर,डीएस राठौर, प्रधान मुनेश्वर सिंह मौजूद रहे|