फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीते दिन अमेठी में हाईटेंशन के झूलते तारो की चपेट में आने से रोडबेज बस में आग लगी थी| जिसमे नौ लोग जिन्दा जल गये थे| इसके बाद भी बिजली विभाग ने झूलते तारो के विषय में कोई संज्ञान नही लिया| प्रदेश सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है| शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी 30 वर्षीय ग्रामीण जितेन्द्र पुत्र रतिराम की मौत हो गयी| मौके पर एसडीएम ने पंहुचकर जाँच की|
जितेन्द्र अपने घर से कुछ दूर स्थित खेत से चारा लेने गया था| जिसके बाद वह जब चारा लेकर लौट रहा था तभी अचानक झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तारो की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर भीड़ लग गयी| मृतक जितेन्द्र दो भाई है एक भाई सुरेन्द्र दिल्ली में बीमार माँ का इलाज करा रहा है| जितेन्द्र की मौत होनेसे उसकी पत्नी पार्वती का रो रो कर बुरा हाल है| घटना पर एसडीएम कायमगंज बीडी वर्मा पंहुचे| ग्रामीणों के अनुसार बीते 15 मार्च को जिलाधिकारी से झूलते तारो के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों में रोष है|