लखनऊ:अमेठी बस हादसे में चालक की सेवा समाप्ति और परिचालक के निलंबन के बाद जांच के लिए गठित दो सदस्यीय टीम आज मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। टीम रोडवेज की बस में आग लगने के कारणों की जांच करेगी। मजिस्ट्रेटी जांच भी साथ-साथ चल रही है। इसके अलावा आज बसों के यात्रियों के सामान की सघन जांच शुरू है। हादसे के बाद परिवहन निगम प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने इस आशय की जांच के आदेश दिए थे। जांच के पीछे सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील वस्तुओं को बस में ले जाए जाने से रोकना है। उल्लेखनीय है कि कल सुबह रोडवेज की बस में आग लगने से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई थी और ज्यादातर यात्री जख्मी हो गए थे।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य नारायण व मुख्य महाप्रबंधक (आपरेशन) एचएस गाबा को दुर्घटना की जांच सौंपी। आज दोनों मौके पर हैं। क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दायित्व में लापरवाही बरतने के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा संविदा पर तैनात ड्राइवर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है जबकि परिचालक को निलंबित किया गया है।
आतंकी भूमिका की भी पड़ताल
अमेठी बस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की कई इकाइयां जांच में जुटी हैं। आतंकी भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। एटीएस की इकाई भी इसकी जांच में जुटी है। हर आशंका के मद्देनजर जांच की जा रही है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।। प्रथमदृष्टतया पांच किलोग्राम के गैस सिलिंडर को वजह माना गया है।