ये कैसी मां! 6 नवजात बच्चों को दी मौत

Uncategorized

megangनई दिल्ली: ब्रिटेन में एक महिला ने अपने 6 नवजात बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। इस महिला ने अदालत में अपना अपराध खुद स्वीकार किया है। कोर्ट ने इसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये घटना उटाह उपनगर की है।

40 साल कि मेगन हंट्समैन पर इसी साल फरवरी में अपने नवजात शिशुओं को दम घोंटकर मारकर उन्हें गैराज में छुपाने का आरोप लगा था। मेगन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपने बच्चों को एक के बाद एक इसलिए मारा क्योंकि वह मेथम्फेटेमाइन रोग से पीड़ित है और बच्चों को पाल पोसकर बड़ा नहीं कर सकती।

कोर्ट ने उसे हर मौत के लिए पांच साल कैद की सजा सुनाई है। सोमवार को अदालत ने आदेश दिया कि तीन मामलों में सजाए एक साथ चलेंगी यानि मेगन को कम से कम 20 साल जेल में रहना होगा। मेगन ने अपने नवजात बच्चों को 1996 से 2006 के दौरान मारा था। हालांकि गैराज में पाया गया सातवां बच्चा जीवित मिला।