जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख की सरगर्मी तेज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निपट जाने के बाद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गयीं है। कायमगंज क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख पद के लिए 3 नामो की चर्चा है। इन तीनों ने बसपा टिकट के लिए आवेदन किया है। बसपा प्रत्याशी घोषित होने पर शेष दो दावेदारों की रणनीति क्या होगी। इसी तथ्य पर चुनाव आधारित है।

मालूम हो कि विगत चुनाव में कायमगंज ब्लाक प्रमुख पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था। सपा नेता करन माथुर की पत्‍‌नी मीना माथुर निर्वाचित हुईं थीं। इस बार यह पद सामान्य श्रेणी में है, करन माथुर की ओर से पुन: दावेदारी प्रस्तुत नहीं हुई। 89 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में लगभग 17 मुस्लिम, 14 यादव, 18 अनुसूचित जाति, 8 लोधी, 6 शाक्य, 6 ब्राह्मण, 4 पाल, 4 गंगवार, 3 ठाकुर आदि है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद ब्लाक प्रमुख पद को पूर्व ब्लाक प्रमुख जैगम खां, सपा नेता चन्द्रपाल सिंह यादव, बसपा के अनुपम अग्रवाल, केके चतुर्वेदी व दिलीप उर्फ नन्हें शुक्ल के नाम चर्चा में रहे। धीरे-धीरे जैगम खां व चन्द्रपाल सिंह की दावेदारी की चर्चा धूमिल पड़ गयी। बसपा नेतृत्व ने टिकट दावेदारों को दस-दस क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मूल प्रमाण पत्र दावेदारी के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस पर अनुपम, केके व नन्हें दावेदारों ने पात्रता की शर्त को भी पूरा कर दिया।