फसल खराब होने का गम,दो किसानों ने तोड़ा दम

Uncategorized

farmarफर्रुखाबाद:(जहानगंज) फसल खराब होने के गम में थाना क्षेत्र के गांव मधवापुर व गदनपुर तुर्रा मे दो किसानो ने दम तोड़ दिया| परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी(50)वर्षीय नंद कुमार वर्मा ने डेढ़ बीघा पट्टे की जमीन पर आलू के बाद गेहूं बोया था। पूर्व में आलू में नुकसान हुआ और बीते दिन हुई बरसात से गेहूं की फसल भी बरबाद हो गई। मंगलवार को फिर पानी बरस गया था। वर्षा होने पर वह खेत में बरबाद हुई फसल देखकर सदमा लगने से घर आकर गुमसुम बैठे रहे। इसके बाद रात में खाना खाकर सो गए। सुबह नहीं उठे तो पुत्र नर¨सह ने आवाज दी। जवाब न मिलने पर मौत होने की जानकारी हुई।

गदनपुर तुर्रा के मुन्नालाल पाठक (58) ने अपने पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल की थी। मंगलवार को हुई बारिश के बाद वह खेत देखने गये। वहां खेत की हालत देखने के बाद उन्हें ऐसा सदमा लगा कि घर आते-आते उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने पूछा भी पर वह टाल गए। काफी देर तक नहीं उठे तब परिजनों को पता चला कि उनकी सांसें थम चुकी हैं।