सहायक अध्यापक के साथ लूट

Uncategorized

GOLI 1फर्रुखाबाद:(कमालगंज)थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडपुरा व बहवलपुर के बीच सहायक अध्यापक राकेश कुमार के साथ असलाहधारी बदमाशो ने तमंचे के बल पर लूट कर ली| घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को तहरीर दे दी गयी है|

जनपद कन्नौज के मधवापुर च्यासर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया की वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय झूसीनागर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत्त है| बीते मंगलबार की शाम वह बाजार कर के बाइक से वापस लौट रहा था| तभी उसे ग्राम कुंडपुरा व बहवलपुर के बीच सफेद रंग की पल्सर मोटरसाईकिल सबार कुछ लोगो ने रोक लिया| जैसे ही वह रुका तभी उन्होंने तमंचा सीधा कर दिया|

तमंचा का भय दिखकर उन्होंने जेब में रखे 4700 रुपये, मोबाइल आदि लूट लिया| इसके बाद वह उसकी बाइक की चाबी भी ले गये जिसे उन्होंने घटना स्थल से कुछ दुरी पर फेंक दिया| बुधवार को शिक्षक ने थाना पुलिस को तहरीर दी| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है|