नेहरू ने कराई थी 20 साल तक बोस परिवार की जासूसी!

Uncategorized

jawarlalnehru_नई दिल्ली: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने करीब 20 साल तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदारों की जासूसी करवाई थी। हाल ही में सार्वजनिक की गईं इंटेलीजेंस ब्यूरो की दो फाइलों से ये खुलासा हुआ है।

फाइलों से पता चला है कि 1948 से 1968 के बीच सुभाष चंद्र बोस के परिवार पर निगरानी रखी गई थी। इन 20 साल में से 16 साल तक नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे और आईबी उन्हीं के अंडर काम करती थी। फाइलों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोस के कोलकाता के दो घरों की निगरानी की गई। इनमें से एक वुडबर्न पार्क और दूसरा 38/2 एल्गिन रोड पर था। बोस के घरों की जासूसी ब्रिटिशराज में शुरू हुई थी, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इसे नेहरू सरकार ने भी करीब दो दशक तक जारी रखा।

इंटरसेप्टिंग और बोस परिवार की चिट्ठियों पर नजर रखने के अलावा, आईबी के जासूसों ने उनकी स्थानीय और विदेश यात्रा की भी जासूसी की। हाथ से लिखे गए कुछ संदेशों से पता चला है कि आईबी के एजेंट बोस परिवार की गतिविधियों के बारे में आईबी हेडक्वार्टर में फोन करते थे।

हालांकि इस जासूसी की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। आईबी ने नेताजी के भतीजों शिशिर कुमार बोस और अमिय नाथ बोस पर कड़ी निगरानी रखी। शरत चंद्र बोस के ये दोनों बेटे नेताजी के करीबी माने जाते थे। नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल ऑस्ट्रिया में रहती थीं और शिशिर-अमिय ने उनके नाम कुछ चिट्ठियां भी लिखी थीं। इस खुलासे से बोस परिवार हैरान है।