नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अक्सर गलत कारणों के चलते खबरों में रहते हैं लेकिन गुरुवार की सुबह बिल्कुल अलग थी। लुटियंस दिल्ली के एलीट लोधी गार्डन में सुबह जॉगिंग के लिए आए लोगों के लिए रॉबर्ट वाड्रा उस समय बड़े मददगार साबित हुए जब पार्क में दो संदिग्ध लावारिस बैग बरामद हुए।
रॉबर्ट वाड्रा फिटनेस को लेकर अपनी सक्रियता के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी फिटनेस गतिविधियों में लोधी गार्डन की दौड़ भी शामिल है। जिस दौरान रॉबर्ट गार्डन में होते हैं उनके एसपीजी सुरक्षाकर्मी पार्क के बाहर ही रहते हैं ताकि सुबह की सैर पर निकले दूसरे लोगों के लिए दिक्कतें खड़ी न हों। गुरुवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ तभी वहां एक प्रत्यक्षदर्शी ने दो लावारिस बैग पड़े देखे। ये बैग झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में पड़े थे।
रॉबर्ट वाड्रा की सुरक्षा में लगे गार्ड्स को जब इन बैग का पता चला तो उन्होंने खतरा भांपकर वाड्रा को तुरंत पार्क से निकल जाने को कहा। हालांकि वाड्रा ने इससे इनकार कर दिया और अपने सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिया कि वो पूरे इलाके को घेर लें ताकि पार्क में मौजूद लोग बैग के पास न जा पाएं। इसके बाद एसपीजी को लावारिस बैगों के बारे में पुलिस को खबर देने को कहा गया। एसपीजी से खबर पाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन से एएसआई सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
सौभाग्य से उन बैगों में केवल मोबाइल फोन और कुछ कागजात मिले। पुलिस इन बैग के मालिकों की तलाश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वाड्रा को उनकी मदद के लिए आगे आने को लेकर सराहा। वैसे पिछले साल भी रॉबर्ट वाड्रा को उस समय अच्छी खासी तारीफ मिली थी जब नोएडा में आधी रात को उन्होंने सड़क हादसे में घायल एक शख्स को बेसहारा पाकर अपनी कार से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था।