दरोगा की दंबगई फिर शुरू

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद: बीते दिन व्यापार मंडल ने जिस घुमना चौकी प्रभारी मुकेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था वह दरोगा मुकेश पुन: अपनी दबंगई पर आ गया है| दरोगा ने पीड़ित पक्ष को ही थाने में बिठा लिया|

बीते दिन गंगा नगर कालोनी निवासी कार चालक कन्हैया पुत्र सत्यप्रकाश अपनी कार से दो लोगो को दिल्ली ले गया था| सिकन्दराराहू में किराये के पैसे ना देने पर विवाद हो गया| मामला फर्रुखाबाद तक पंहुचा तो चालक कन्हैया ने कादरी गेट चौकी में तहरीर दी| इसकी जानकारी जब विरोधियो को हुई तो उन्होंने चालक के घर जाकर अभद्रता की और उल्टा घुमना चौकी प्रभारी मुकेश को तहरीर दे दी| जिसके बाद दरोगा ने बिना जाँच किये ही चालक के एक साथी को कोतवाली में बुलाया और उसे बैठा लिया और अपनी पुलिस की भाषा का प्रयोग भी किया| बमुश्किल उसे जाने दिया गया|
दरोगा की इन सब हरकतों के कारण ही पहले ही व्यापार मंडल मोर्चा खोल चुका है|