माध्यमिक शिक्षकों ने भ्रष्टाचारियों की पोल खोली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन एवं शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन के नेतृत्व में जिले के माध्यमिक शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया|

जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, मंत्री रमेश चन्द्र मिश्रा, सुधाकर चतुर्वेदी, भगवान् शरण पांडे, रमेश चन्द्र अग्निहोत्री आदि विभागीय कर्मचारियों के मनमाने रवैये से गुस्साए शिक्षकों का गुबार आज उबल पड़ा| शिक्षकों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा की रिश्वतखोरी प्रवत्ति के कारण उनके कार्यालय के कर्मचारी, कालेजों के प्रधानाचार्य एवं प्रवन्धक अनेकों तरीकों से शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं|

शिक्षकों ने कहा कि अनेकों बार शिकायत करने के बाबजूद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है| ऊगरपुर स्कूल के १७ शिक्षकों एवं जरारी कालेज के शिक्षकों की प्रोन्नति और टैगोर विद्यालय के कर्मचारियों का १३ माह का अनुदान आवंटन, एनए केपी की अध्यापक सीमा सिंह का बकाया वेतन भुगतान, रामानंद बालक कालेज के लिपिक कमलेश बाबू मिश्र के स्थान पर आश्रित की नियुक्ति, सिटी मिशन की अध्यापक रामापीटर की प्रोन्नति आदि स्नातक वेतनमान क्रम से प्रवक्ता वेतन क्रम में पदोन्नति आदि के अनेकों मामले विचाराधीन हैं|

शिक्षक नेताओं ने भ्रष्ट अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने एक पखवारे के अन्दर सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो उनके कारनामों से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा| शिक्षकों ने आश्वासन के बाबजूद भी प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण हेतु राजआज्ञा जारी न होने के विरोध में २० जनवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन किये जाने की घोषणा की| मुख्यमंत्री व जिला विद्यालय निरीक्षक को संवोधित ज्ञापन आरपी शर्मा को सौंपे गए|