जरारी में चकबंदी ना कराने का फैसला

Uncategorized

chkbndiफर्रुखाबाद:(कमालगंज)थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में चकबंदी को लेकर चहल-कदमी तब समाप्त हो गयी जब पुरे गांव ने एक मत होकर चकबंदी ना कराने पर जोर दिया|
बीते दो माह पूर्व ग्रामीणो ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान को ज्ञापन देकर गाँव में चकबंदी ना कराने की मांग रखी थी| डीएम के निर्देश पर बुधवार को चकबंदी अधिकारी जरारी गाँव में पंहुचे| अधिकारिओ ने खुली बैठक कर ग्रामीणों की राय जानी| गाँव के तकरीबन 99 प्रतिशत लोगो ने चकबंदी ना कराने की बात का समर्थन किया| केबल एक ग्रामीण असफाक आलम से चकबंदी कराये जाने की मांग रखी| गाँव के एक मत होने के चलते चकबंदी अधिकारी कार्यवाही के मूढ़ में नही दिखे| सीओ ने कहा है की सम्पूर्ण गाँव चकबंदी ना कराने के पक्ष में है| रिपोर्ट आला अधिकारियो को सौपी जायेगी| सीओ चकबंदी देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसीओ सतरंजे, लेखपाल रामरतन, कानून गो सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे|