एक और किसान ने मौत को गले लगाया

Uncategorized

kisaanफर्रुखाबाद:(राजेपुर)खेत में खड़ी गेंहू की फसल खराब होने से एक और किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

थाना क्षेत्र के ग्राम गांव खंडौली निवासी (58) रामबिहारी अवस्थी ने तीस बीघा जमीन में से पांच में आलू और 25 में गेहूं बोई थी। बेमौसम बरसात में गेंहू की फसल खराब हो गयी| आलू की फसल पहले कि घाटा दे गयी थी| किसान ने ग्रामीण बैक राजेपुर से एक लाख बीस हजार रुपये किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया था| घाटा होने से किसान रामबिहारी परेशान था| जिससे उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| एसडीएम लालजी मिश्र ने तहसीलदार विनोद जोशी के साथ मौके पर पहुंचकर लेखपाल ज्ञानेंद्र सिंह को फसल की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। दरोगा उदयवीर सिंह ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

एसडीएम ने बताया कि बरसात से रामबिहारी की फसल का करीब बीस प्रतिशत नुकसान हुआ है। वह बीमार थे, बीमारी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है।