धोखाधड़ी में गुलाबी गैंग कमांडर सहित चार पर मुकदमा

Uncategorized

gulabi-gang-anjali-yadav1फर्रुखाबाद:न्यायलय के आदेश पर मऊदरवाजा पुलिस ने गुलावी गैंग कमांडर अंजली यादव सहित चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी सुनील की तहरीर पर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खड़ियाई निवासी गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव, पक्का पुल निवासी अनूप शर्मा,नेकपुर निवासी उमेश चंद्र, व तहसील सदर के दस्तावेज लेखक मनोज त्रिवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

दर्ज कराये गये मुकदमे में सुनील ने आरोप लगाया है कि उनके पिता लोकनाथ कटियार ने पांच जुलाई 2002 को उमेश से जमीन खरीदी थी। लेकिन कुछ समय के बाद अंजली यादव ने फजी कागजात तैयार कराकर बैनामा करा लिया|