रिटायरमेंट पर बोले धोनी, ‘अभी इतना बूड्ढा नहीं हुआ हूं’

Uncategorized

teamसिडनी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में खेले गए दूसरे हाईवोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 95 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जब है टीम की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने अपना स्वाभाविक खेल खेला है।

जब उनसे पूछा गया कि हार के बाद क्या खिलाड़ियों कि आंखों में आंसू थे के सवाल पर धोनी ने कहा है कि मैं ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर नहीं करता हूं। जो उन्हें बोलना था, वो बोल दिया। इसके बारे में नहीं बताऊंगा।

रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी बोले की टी-20 वर्ल्क कप के बाद संन्यास के बारे में फैसला लूंगा। और अभी मैं 33 साल का हूं और फिट हूं। और अभी तो इतना बूड्ढा नहीं हुआ हूं। और आप मीडिया के लोग हैं रिसर्च करना और फिर बताना कि मुझमें कितना फिटनेस बचा है।

जब धोनी से पूछा गया कि आप कैसे इतना मेनटेन करते हैं? तो उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया के लोग मुझे ऐसा कहते हैं कि मैं बहुत ह्रास हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं। अगर आप कैमरा बंद करके बात करें तो आपसे हंसी मजाक करता हूं।

कोच डंकन फ्लेचर के बारे में धोनी ने कहा है कि बीसीसीआई ही तय करेगा। लेकिन हमने काफी अच्छा समय बिताया। हमारे ज्यादातर सीनियर निकल गए। जूनियर से मिले। उनके लिए काफी टफ रहा।