फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ के निकट मकानों के ऊपर से निकले हाईटेशन लाइन के तार ना हटाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| ग्रामीणों कि पुलिस से तीखी झड़प हो गयी|
धन्सुआ नलकूप कालोनी के सामने बने मकानों के ऊपर से हाईटेशन लाइन के तार निकले है| लाइन मकान बनने के पूर्व में भी थी| बीते दिनों डीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने अपने मकान के ऊपर से लाइन को हटबा दिया| जबकि अन्य ग्रामीणों के मकानों के ऊपर से लाइन को न नही हटाया गया| जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये| उन्होंने भोलेपुर-बेबर मार्ग पर जाम लगा दिया|
सूचना मिलने पर कोतवाल केबी सिंह, कर्नलगंज चौकी प्रभारी सुभाष यादव आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और लोगो को समझाने के प्रयास किया| बिजली विभाग के जेई रोहित कनौजिया अपने ठेकेदारों के साथ आ गये| ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया| पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो भीड़ पुलिस ने भीड़ गयी| बिजली बिभाग के कर्मचारियों को भी किनारे का रास्ता देखना पड़ा| लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों ने तीन दिन के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुये|
इस दौरान विधा देवी, निर्मला, ममता यादव, राम यादव, योगेन्द्र यादव, सोनू यादव राजकुमार आदि लोग जाम में शामिल थे|