पुलिस पर जानलेवा हमला करने में सोनू सोलंकी सहित चार फंसे

Uncategorized

sonu-solankiफर्रुखाबाद: सोमबार को दोपहर दबिश के दौरान थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने में आरोपी सोनू सोलंकी सहित पुलिस चार साथियों के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

राजेपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने आरोपी सोनू सोलंकी निवासी आवास विकास, रामू कटियार, अंकित , लकी चौहान के खिलाफ 7 क्रिमिनल ला एक्ट के साथ-साथ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है| सोनू छात्र नेता विट्टू परमार को गोली मारने के आरोप में भी जेल जा चूका है|