भूमि अधिग्रहण के विरोध में आप का धरना

Uncategorized

aapफर्रुखाबाद; भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में संशोधन के लिये सरकार द्वारा लाये जा बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया|

संगठन के जिला संयोजक अतुल शर्मा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है की भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में संशोधन के सरकार द्वारा लाये जा रहे अध्यादेश के आम अादमी पार्टी विरोध करती है| भूमि अधिग्रहण से पहले किसानो की भूमि का ही नही वल्कि वंहा पर हो रहे पुरे समाज का आंकलन करना चाहिए| सरकार बड़े पूंजी पतियों व औद्योगिक घरानों को किसी प्रकार लाभ दिलाना चाहती है| संगठन के द्वारा इसका विरोध करने के पांच मुख्य कारण है| इसके साथ ही साथ यूपी में गन्ना उत्पादक एवं आलू उत्पादक किसान लगातार आत्महत्या कर रहे है| परिवार तथा बच्चों को संदेश दे रहे है की कभी किसान मत बनना|

इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर संगठन के लोग घरने पर बैठे| जिसमे तारिक परवेज, राजेश कुमार अग्निहोत्री, देवकी नंदन गंगवार, शहवाज अली, ऐनुल हसन, संतराम, गौतम कुमार कश्यप, शैलेन्द्र भदौरिया राममूर्ति आदि लोग मौजूद रहे|