फर्रुखाबाद: शहर के नाला मछरट्टा तिराहे के निकट नाला चोक होने से निकल रहे पानी से सदर विधायक कार्यालय के सामने एक बैल की मौत हो गयी| घटना से नाराज नंदी सेना व फर्रुखाबाद विकास मंच ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर नारेवाजी की| जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुची| सदर विधायक के खिलाफ नारेवाजी की गयी| जिसको लेकर विवाद हो गया| बैल का पोस्टमार्टम कराया गया है।
थाना मऊदरवाजा के गांव कटरी धर्मपुर निवासी रामबख्श राजपूत के पुत्र उदय राजपूत के बैल की मौत हो गई। दूसरे बैल को भी तेज करंट लगा, लेकिन पड़ोस के लोगों ने उसे पानी से खींचकर बाहर निकाला। जिससे आक्रोशित नंदी सेना के अध्यक्ष विक्रांत अवस्थी, फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन, मिश्रा गुट युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, अंकुर श्रीवास्तव आदि युवकों ने नाला मछरट्टा तिराहे पर रस्सियां बांध दीं और बाइकें खड़ी कर जाम लगा दिया। ढाई घंटे तक जाम लगाकर नगरपालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल व सदर विधायक विजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक के खिलाफ नारेवाजी कर रहे विक्रांत अवस्थी से व्यापारी नेता कुक्कू चौहान का विवाद भी हो गया| बाद में कुछ लोगो ने समझा कर मामले को शांत कर दिया|
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमारसिंह व सीओ सिटी वाईपी सिंह ने बैलगाड़ी मालिक उदय राजपूत को बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया| काफी देर बाद एसडीओ शैलेंद्र कटियार व जेई अमित शर्मा मौके पर आये।