दरोगा के खिलाफ व्यापार मंडल देगा कोतवाली के आँगन में धरना

Uncategorized

upp345फर्रुखाबाद: नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल(मिश्रा गुट) ने दरोगा मुकेश कुमार हो हटाये जाने की मांग और तेज कर दी है| कमर कस चुके व्यापार मंडल ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन, मशाल जुलुस के साथ-साथ पूर्वं बाजार बंदी क्रमवार करने कि घोषणा लिखित रूप से कर दी है|

संगठन के नगर अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जारी किये गये पत्र में यह घोषणा कि है की दरोगा मुकेश कुमार को घुमना चौकी से हटाया नही गया तो 20 मार्च को शहर कोतवाली के आँगन में धरना दिया जायेगा| इसके साथ ही उसी दिन शाम को लाल सराय से मसाल जुलूस निकलेगा|

21 मार्च को सम्पूर्ण बाजार बंदी कराई जायेगी, बाजार बंदी के साथ ही होटल व पेट्रोल पम्प भी बंद होगे| पत्र पर अंकुर श्रीवास्तव, फारुख हसीन, अनुज चौरसिया, गोपाल सिंह कश्यप, सुजीत कश्यप, अंकित तिवारी, लव वाजपेयी, सौरभ अग्रवाल, शुभम गुप्ता आदि ने हस्ताक्षर किये है|