जीत की खुशी में ध्वस्त हुई प्रशासनिक व्यवस्था

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा प्रत्याशी तहसीन के चुनाव जीतते ही प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई| सुबह से मतदान के खत्म होने तक वोटरों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के (जिलाधिकारी की अदालत) प्रांगण तक में नहीं पहुँच सका| विधायक कुलदीप, ताहिर हुसैन सिद्दीकी व मनोज अग्रवाल भी गेट के बाहर खड़े रहे|

जैसे ही तहसीन को चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र मिला किसी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लगे फाटक को खोल दिया और अन्दर सैकड़ों लोग घुस गए|

तहसीन को फूल-मालाओं से लादकर कंधे पर उठाया गया| पुलिस ने लोगों को बाहर निकालने का असफल प्रयास किया|

खुशी में विधायक मनोज की तबियत खराब

विधायक मनोज अग्रवाल को भी लोगों ने खुशी में ऊपर उठा लिया तो उनको चक्कर आ गया जिसके कारण वह फर्स पर बैठ गए| कुछ लोगों ने अगौन्छा हिलाकर हवा की बाद में उन्हें कलेक्ट्रेट नाजिर के कार्यालय ले जाया गया| काफी देर बाद तबियत ठीक होने पर मनोज अग्रवाल बहर निकले इस दौरान नगर पालिका के लाइट अधीक्षक राजाबाबू आदि मौजूद रहे|

एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने सुबह मतदान होने से पूर्व ही मतदान केंद्र के बाहर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र को आवश्यक निर्देश देकर अपने कार्यालय चले गए|

एएसपी बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर सिराज अहमद, पुलिस व पीएसी जवानों के साथ मतदान केंद्र के बाहर डटे रहे|

तहसीन पर की गई थी सख्ती

अन्य प्रत्याशी व वोटरों की तरह तहसीन की भी जबर्दस्त ढंग से तलाशी ली गई किसी को भी पेन, मोबाइल, बैग आदि सामान नहीं ले जाने दिया गया| एसडीएम रवींद्र वर्मा ने मतदाता सूची के फोटो से वोटरों का मिलान किया तथा एक वोट पड़ जाने पर दूसरे को अन्दर भेजा|

जब मतगणना के लिए वोटर अन्दर जाने लगे तो एलआईयूं कर्मचारी के मौजूद न होने पर श्री वर्मा ने ही उनकी तलाशी ली| जब तहसीन कई बार अन्दर बाहर गए तो श्री वर्मा की हिदायत पर तहसीन मतदान केंद्र के अन्दर ही रहे|

वहां एक युवक ने डीएसओ कार्यालय की ओर से मोबाइल फोन से तहसीन की बात कराई तो वहां ड्यूटी करने वाले नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने तुरंत जाकर तहसीन से मोबाइल फोन वापस करवा दिया|

36 का आंकड़ा रहा तहसीन व अनीता में

बसपा प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी व जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी अनीता यादव में चुनाव प्रचार की तरह 36 का आंकड़ा रहा| दोनों प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर डटे रहे लेकिन किसी ने भी एक-दूसरे से बात करना तो दूर नजरें तक नहीं मिलाईं|

डीएम ने की मतगणना की घोषणा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने माईक पर घोषणा की कि प्रत्याशी तहसीन को 17 , अनीता को 8 तथा अतुल गंगवार व मंजूलता को कोई भी वोट नहीं मिला| मतगणना स्थल पर पर्यवेक्षक बीके सिंह के अलावा सीडीओ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, एडीएम सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे|