आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की दर्दनाक मौत

Uncategorized

BIJLI 1फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के गांव झंसी के मजरा माछी निवासी 13 वर्षीय विपिन पुत्र लालाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पहुंचे।पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने कि तैयारी में है|

विपिन गांव के अन्य किशोरों सोनू, अंकुल व गौतम के साथ रविवार दोपहर गांव से करीब 200 मीटर दूर स्थित दिनेश के खेत में घास लेने गया था। घास काटते समय बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली उसके ऊपर आ गिरी। जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया। हादसे की खबर मिलते ही मां कृष्णवती व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विपिन के पिता खेती करते हैं, वह छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।

ग्राम प्रधान संजीव तिवारी ने घटना की सूचना पुलिस व एसडीएम सदर को दी। घटनास्थल पहुंचे दरोगा उदय नरायन शुक्ला ने बताया कि शव का पंचनामा भर लिया गया है।