मुख्यमंत्री के विरोध में खड़ा हुआ हिजाम

Uncategorized

HJMफर्रुखाबाद; मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा हिन्दू संगठनो के वारे में गलत वयान देने पर हिन्दू जागरण मंच ने कड़ा विरोध जताया है|

हिजाम जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के बजरिया स्थित आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिये गये वयान की निंदा कि गयी| संगठन ने कहा है की जिस तरह से मुख्यमंत्री ने एक धर्म विशेष के खिलाफ इस तरह का बक्तव्य दिया है वह किसी भी कीमत पर ठीक नही है|

राघव दत्त ने कहा है कि सीएम को हिन्दुओ के प्रति सोच समझ कर वयान देना चाहिए| इस दौरान राहुल भाटिया, रोहित माथुर, प्रतीक, अमित पाण्डेय, हरिओम, सुमित सक्सेना, हर्ष अग्निहोत्री, मनु सैनी आदि मौजूद रहे|