लखनऊ: प्रदेश तथा देश की आबादी बढऩे का दोष भगवान को देने वाले उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री भगवत सरन गंगवार पर पचास लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। एक ओर समाजवादी पार्टी आज सूबे में अखिलेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न बना रही है वहीं दूसरी ओर एक मंत्री पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा हैं।
बरेली के एक बड़े बिल्डर नवनीत अग्रवाल ने मंत्री भगवत सरन गंगवार की अनैतिक मांगों से अजिज आकर आज उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंत्री पर निर्माण के बदले पचास लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। बिल्डर ने कहा कि मंत्री ने पचास लाख रुपये न देने पर अवैध ढंग से अपार्टमेंट का काम रुकवा दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री के इशारे पर अफसर बार-बार उसके काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। उन्होंने मंत्री पर अवैध वसूली के साथ ही उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कहीं सुनवाई न होने पर वह मंत्री के खिलाफ धरना देंगे।
गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त में कानपुर में एक कार्यक्रम में भगवत सरन गंगवार ने कहा कि आबादी बढ़ रही इसलिए शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। आबादी बढऩे के लिए दोषी केवल भगवान हैं। कानपुर के रागेंद्र स्वरूप सभागार में गंगवार कन्या विद्याधन वितरण समारोह में गये थे।