जननी सुरक्षा योजना के अभिलेखो की जाँच में मिली गड़बड़ी

Uncategorized

lohiyaaफर्रुखाबाद: एनआरएचएम लखनऊ से आये परामर्श दाता आरयस चौरसिया ने लोहिया अस्पताल में पंहुचकर जननी सुरक्षा योजना से संबंधित अभिलेख चेक किये|
श्री चौरसिया ने लोहिया अस्पताल की महिला विभाग में पंहुचकर प्रसव रजिस्टर, चेक बुक रजिस्टर, भोजन रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें भोजन रजिस्टर में कई गड़बड़ी नजर आयी| जिस पर उन्होंने महिला सीएमएस की क्लास लगा दी| उन्होंने बताया की लोहिया अस्पताल में प्रसव संबंधी प्रचार-प्रसार नही किया जाए रहा है| जिसके निर्देश उन्हें दिये गए है|