फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के सातनपुर मंडी के पीछे 27 बीघा आम के बाग के बाग़ में आठ हरे आम के पेड़ काटे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर जिला वन अधिकारी ए के श्रीवास्तव को जाँच के लिये भेजा| जाँच में पेड़ काटे जाने की पुष्टि होने पर और अपनी गर्दन फंसते देख डीएफओ ने बाग़ मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश अपने रेन्जर राजकुमार को दिये|
सर्वोदय मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा की वन अधिकारी की मिली भगत के चलते बाग़ का मालिक अखिलेश गंगवार ने आठ आम के हरे पेड़ कटा दिये है| पेड़ काटे जाने की शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने तत्काल जिला फारेस्ट आफिसर को मौके पर जाकर जाँच करने को कहा जिस पर जिला वन अधिकारी उन्हें अपनी जीप से मौके पर ले गये| मौके पर आठ आम के पेड़ कटे पाये गये| लक्ष्मण सिंह ने डीएफओ पर लाखो रुपये की रकम लेकर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया|
अपनी गर्दन फंसते देख उन्होंने तत्काल अपने रेन्जर राजकुमार को निर्देश दिया की बाग़ मालिक अखिलेश गंगवार के खिलाफ दस हजार रुपये का जुर्माना व एफआईआर कराये|