डीआईजी ने सेन्ट्रल जेल में करायी आलू की खुदाई

Uncategorized

DIG VK SHEKHARफर्रुखाबाद : केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पंहुचे डीआईजी वीके शेखर ने जेल के अंदर आलू की खुदाई कराकर आलू के उत्पादन का जयाजा लिया|
मंगलवार को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पहुंच कर आलू के उत्पादन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चार स्थानों पर की गई खुदाई से 200 ¨क्वटल प्रति हेक्टेयर आलू उत्पादन का आंकलन किया गया है। यह विगत वर्ष से कुछ बेहतर है। सेंट्रल जेल के गेट पर वरिष्ठ अधीक्षक रमाकांत त्रिपाठी की मौजूदगी में बंदियों के बैंड ने डीआईजी को सलामी दी। डीआईजी ने जेल में बोये गयी फसल में चार स्थानों पर खुदाई कर आलू निकलवाया।

सहायक जिला कृषि अधिकारी चिंतामणी दोहरे, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक आरएन राजपूत की मौजूदगी में खोदे गये आलू के औसत के आधार पर फसल की उत्पादकता का आंकलन किया गया।