जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर प्राईवेट कपड़ो में मिला सिपाही, डीएम ने हड़काया

Uncategorized

dm diosफर्रुखाबाद : गुरुवार को जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने फतेहगढ़ स्थित जीजीआईसी, जीआईसी व एमआईसी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर सादी वर्दी में रायफल सहित सिपाही को खड़ा देखकर उसकी क्लास लगा दी| जब तक वह निरिक्षण करके बाहर निकले उसने बर्दी पहन ली|

डीएम ने जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर सादी वर्दी में रायफल सहित एक व्यक्ति को खड़ा देखकर डीआईओएस से पूछा कि यह कौन है। डीआईओएस ने जब युवक को बुलाया तो उसने बताया कि वह सिपाही है। डीएम ने अपने गनर से सिपाही का नाम नोट करने को कहा। सिपाही के गिड़गिड़ाने पर डीएम ने कहा अपना नाम बताओ। उसने अपना नाम नीरज कुमार बताया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जीजीआईसी के परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया।

जब तक डीएम गेट के बाहर निकले नीरज ने वर्दी पहन ली। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक मीना यादव से कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर सी¨टग प्लान चेक किया। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहानं ने म्युनिस्पिल इंटर कालेज का भी निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये।