फिलिंग स्टेशन मैनेजर के साथ लूट में हरदोई के शातिरों की तलाश!

Uncategorized

DSCF9759फर्रुखाबाद :बीते एक सप्ताह पूर्व निबिया चौराहा स्थित एमआर फिलिंग स्टेशन के मैनेजर फतेहगढ़ के सिविल लाइन निवासी अजय मिश्रा के गोली मारकर बाइक सवारों ने 5.59 लाख रुपये लूट लिये थे।घटना के संबंध में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है| जिसके आधार पर राजेपुर थाना पुलिस हरदोई जनपद के बदमाशो की तलाश जुटी है| लेकिन अभी तक पुलिस को उन बदमाशो का सुराग नही लग सका है|

घटना के सम्बन्ध में 6 माह पूर्व हुई सलेमपुर गढि़या के निकट सर्राफ व्यवसायी विवेक अग्रवाल से जेवरात लूट की घटना में शामिल रहे बदमाशों का हाथ होने के सबूत पुलिस को लगे हैं। सर्राफ लूट में मुख्य आरोपी हरदोई थाना पाली क्षेत्र के गांव शहाजनपुर निवासी राजू उर्फ श्याम पंडित की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वह इन दिनों सर्राफ लूट के मामले में जमानत पर चल रहा है। पुलिस ने राजू को सर्राफ लूट के मामले में 22 जुलाई 2014 को गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नौ फरवरी को पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूटने की घटना के एक दिन पूर्व राजू के गुर्गों को राजेपुर थाना क्षेत्र में घूमते देखे जाने के बाद पुलिस ने राजू व उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।

राजेपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल रहे सभी बदमाशों की जानकारी की जा रही है।