बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा

Uncategorized

SHIVASMफर्रुखाबाद: आये दिन शोहदों के द्वारा बहन से छेड़छाड़ करने का विरोध करना युवक को मंहगा पड़ गया| शोहदों ने उसे जमकर पीट दिया| जिसके बाद हरकत में आये हिन्दूमहासभा के पदाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भोपतनगला निवासी युवक की बहन के साथ मोहल्ले के ही कुछ मनचले आये दिन छेड़छाड़ करते थे| जिसका विरोध किया तो दबंगो ने उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया| जिसकी जानकारी उसने हिन्दूमहासभा के नेताओ को दी| जिस पर संगठन के राजेश मिश्रा, मानू वर्मा आदि थाने पंहुचे और घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की|

पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परिक्षण कराया| वही घटना के सम्बन्ध में मोहल्ले के ही कासिम व मुजफ्फर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है| पुलिस जाँच में जुटी है|