अवैध खनन में पुलिस के सहयोग की पुष्टि, डीएम को सौपी रिपोर्ट

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: दो दिन पूर्व खनन माफिया के गुर्गों द्वारा ट्रैक्टर से रौंदने के प्रयास के मामले में खनन अधिकारी वाईएन राम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी एनकेएस चौहान को सौंप दी है। रिपोर्ट में घटना के विवरण से क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और इसमें पुलिस की मिली भगत की पुष्टि हुई है।

खनन अधिकारी ने रिपोर्ट में घटना का विस्तृत विवरण दिया है। इसमें अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर का पीछा कर रुकने का इशारा करने पर उसके चालक से खनन अधिकारी की निजी कार को टक्कर मारने का उल्लेख किया है। पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दिये जाने के बावजूद सहयोग से इनकार करने की बात कही है। खनन अधिकारी के कार चालक मनोज द्वारा थाने में घटना की तहरीर दिये जाने के बावजूद रात में ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई न किये जाने का भी जिक्र किया गया है। खनन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अलग से पत्र लिखकर जिलाधिकारी से प्रवर्तन कार्य के लिये सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की है। बताया कि पूर्व में उन्हें गार्ड उपलब्ध कराये जाने का आदेश भी संलग्न किया गया है।