इलाहाबाद|| रेल आरक्षण के लिए अब स्टेशन और टिकट काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं। रेलवे बोर्ड ने प्रदेश में 16 स्थानों सहित देश में 162 डाकघरों में यह सुविधा शुरू करने का निश्चय किया है।
रेलवे बोर्ड की नीति है कि जहां भी भीड़ और आवश्यकता हो वहां प्रमुख डाकघर और रेल डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध करायी जाए। इलाहाबाद, आगरा, झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर इसे लेकर तेजी से काम हो रहा है। वैसे औरेया के डाकघर से आरक्षित रेल टिकट देने की शुरूआत हो चुकी है।
इन जगहों से जल्द मिलेगा टिकट
यूपी के इलाहाबाद, आगरा, कानपुर, झांसी, मुगलसराय, मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, वाराणसी, रायबरेली, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, गाजीपुर, बलिया, बरेली समेत देश के अन्य जोन के चयनित डाकघरों से 2011 के मध्य तक टिकट देने की शुरूआत हो जाएगी।
टिकटों पर लगेगा चार्ज
डाकघर से आरक्षित टिकट लेने पर रेलवे बोर्ड की नीति के अनुरूप सर्विस चार्ज भी लगेगा। इसमें सेकेंड क्लास स्लीपर और सेकेंड क्लास सिटिंग में 15 रुपये, थर्ड एसी और एसी चेयर कार में 20 रुपये तथा सेकेंड एसी, फर्स्ट एसी और फर्स्ट क्लास में 30 रुपये चार्ज लगेगा। टिकट निरस्त कराने की सुविधा भी डाकघर के आरक्षण काउंटर पर होगी। सभी श्रेणियों के टिकट कैंसिल कराने पर दस रुपये चार्ज लगेगा।