फर्रुखाबाद: फलां सिंह के खाते में एकाएक एक दिन 2000 रुपये जमा हो गए| फला सिंह के मोबाइल पर सन्देश आया कि सांसद योजना के तहत आपके हिस्से के रुपये मोदी सरकार द्वारा भेजे जा रहे है, इन्हे अपनी जरुरत के हिसाब से विकास कार्य करा ले| फला सिंह को समझ नहीं आया तो बंता सिंह बैंक मैनेजर के पास जा पंहुचा| बैंक मैनेजर को सारी बात बताई को बैंक मैनेजर ने पूछ दिया कि क्या सुबह सुबह ही पी आये हो| मेरे मोबाइल पर तो कोई मैसेज नहीं आया| फलां सिंह होशियार था तुरंत बोला आप तो इनकम टैक्स पेयी है आपको क्यों मिलेगी सांसद विकास का पैसा| काश फर्रुखाबाद में ऐसा हो जाए| चुनाव जीतने के 8 महीने के बाद सांसद विकास निधि का पैसा खर्च होना शुरू नहीं हुआ और मोदी है कि छाती पीटे जा रहे है विकास विकास हुआ…
मोदी सरकार का नवा महीना चल रहा है| 8 महीने की पारी में मोदी ने अपने सांसदों को क्या क्या पढ़ाया लिखाया इसका खूब प्रचार प्रसार हुआ| सांसदों को कई कई जगह कई कई बार अलग अलग तरीके से कोचिंग दी गयी| सरकार की उपलब्धता के रूप में गैस सब्सिडी में सीधे पैसा जनता के खातों में ट्रांसफर होने का बड़ा काम मोदी सरकार ने कर दिखाया और अब जनता के पैसो को जनता तक बिना खाए पीये कटौती किये बिना कैसे पहुचाया जाए इस पर सरकार लगातार काम कर रही है| अगली बारी कंट्रोल रेट के मिटटी के तेल कि सब्सिडी को सीधे सीधे खातों में पहुचने की है| वैसे फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने 8 महीने बीत जाने के बाद एक पैसा भी विकास कार्यो के लिए खर्च नहीं कर पाया है, कहीं ऐसा तो नहीं कि, आधार कार्ड के खातों से लिंक हो जाने के बाद सांसद निधि का पैसा सीधे वोटरो को मिलने लगे| आजकल सांसद विकास निधि के मुद्दे पर डीबीटीएल योजना के तहत बैंक खातों को लिंक कराने को लेकर इस मुद्दे पर खूब चुटकी ली जा रही है|
(व्यंग)