छोटेसिंह यादव ने मीडिया के साथ किया अभद्र भाषा का प्रयोग, माफ़ी मांगी

Uncategorized

sorryफर्रुखाबाद: जरूर कोई जिला सहकारी बैंक में राज है जिसे छोटे सिंह यादव छुपाना चाहते है| जिला सहकारी बैंक के वार्षिक बैठक समारोह में छुटभैये सपाइयों से लेकर मंत्री तक बुलाये गए थे मगर मीडिया को देखते ही छोटे सिंह यादव ने मीडिया के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग तब किया जब प्रदेश के केबिनेट मंत्री मंचासीन थे| एक बुजुर्ग और वरिष्ठ नेता के साथ साथ छोटे सिंह सांसद भी रह चुके है और उनके मुह से मंच पर अश्लील शब्दों के प्रयोग करते ही दबी जुबान से भर्त्स्ना की गयी| हालाँकि कार्यक्रम के बाद में छोटे सिंह ने अपने शब्द वापस लेते हुए माफ़ी भी मीडिया कर्मियों से मांगी|

आखिर जिला सहकारी बैंक में ऐसा कौन सा घपला घोटाला है जिसे छुपाया जा रहा है| बैंक के अंदर और बाहर मीडिया कर्मियों पर रोक लगा दी गयी| कार्यक्रम अगर गोपनीय था तो छुटभैयों और परिषद के स्कूल के मास्टरों का वहां क्या काम था? कई चिरकुट टाइप सिर्फ नारे लगाने वाले भी वहां मौजूद थे| मीडिया से दूरी बनाये रखने में संदेह तो उतपन्न होता ही है| कहीं बार बार सहकारिता मंत्री को बुलाकर सोने की चेन और मुकुट पहनाकर “कुछ” दबाने की चाहत तो नहीं?

जिला सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा की बैठक थी| मंच पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर कई सामान्य सपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे| मंच पर ही जिलाधिकारी की भी मौजूदगी थी| कुछ टीवी मीडिया कर्मी मंच के पास से विसुअल बनाना चाहते थे| इसी बीच छोटे सिंह यादव ने आपा खो दिया| मीडिया से बड़े ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर कैमरा तोड़ देने की धमकी देने लगे| कार्यक्रम समाप्ति के बाद एक टीवी मीडिया कर्मी ने जब छोटे सिंह को घेरा तो बोले कि बताओ मैंने क्या कहा था| बुजुर्ग नेता के होने के कारण युवा पत्रकार पहले तो सकुचा गया कि वो उस भाषा का प्रयोग कैसे वापस उन पर करे| लेकिन जब छोटे नहीं माने तो युवा पत्रकार ने उनके शब्द दुहरा दिए इसके बाद छोटे सिंह शर्मिंदा होते हुए अपने शब्द वापस लेने की बात कहते हुए माफ़ी मांगने लगे| पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के एक बुजुर्ग नेता के मुह से सार्वजानिक रूप से प्रयोग किये गए अश्लील शब्दों के प्रयोग को पार्टी की छवि के रूप में लिया है! वैसे पार्टी के मुखिया के मुह से ऐसे शब्द आज तक सार्वजनिक रूप से नहीं सुने गए है|