उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘तत्पर’ योजना शुरू

Uncategorized

AKHILESHलखनऊ: उत्तर प्रदेश के निवासियों को पुलिस से जुड़ी सभी सहायता आसानी से उपलब्ध कराने को सीएम अखिलेश यादव ने ‘तत्पर योजना शुरू की। अपने सरकारी आवास पर सीएम ने जन-सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की नई जनकेन्द्रित योजनाओं को शुरू करने के बाद पुलिस को नसीहत भी दी।

मुख्यमंत्री ने तत्पर के अंतर्गत ‘खोई वस्तु रिपोर्ट सेवा’, ‘तत्पर’, ‘सोशल मीडिया लैब’, ‘दृष्टि’, ‘सम्मान’ तथा ‘उन्नयन’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि तकनीक आधारित इन योजनाओं से ग्रामीण एवं शहरी जनता को निश्चित रूप से मदद मिलेगी और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थापित थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर वरिष्ठ अधिकारी आसानी से निगाह रख सकेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में अपराध के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं। इन अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को अपनी कार्य प्रणाली में लगातार बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस की कार्य प्रणाली में व्यापक सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। अब पुलिस को इन सभी पर खरा उतरने को तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस सुधार के आवश्यकतानुसार निर्णय होंगे।

उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि तथाकथित बेहतर कानून व्यवस्था वाले प्रदेशों की कानून व्यवस्था काफी खराब हालत में है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस की कार्य शैली में सुधार एवं आवश्यक जरूरतों के लिए बनाई गई योजनाओं की तारीफ देश के गृह मंत्री ने भी की है। उन्होंने कहा कि कोई घटना हो जाने पर मीडिया कवर करता है, लेकिन घटना के परिप्रेक्ष्य में की गई कार्रवाई का कवरेज नहीं किया जाता, इससे पुलिस की छवि प्रभावित होती है।