नई दिल्ली:किरण बेदी के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनने से अन्ना समर्थक असमंजस में हैं। ये दावा किया है अन्ना आंदोलन से जुड़ी सुनीता गोधरा ने। सुनीता का कहना है कि दोनों की पार्टी के सीएम उम्मीदवार जनता को पसंद हैं। और लोग अब ये पूछ रहे हैं कि वोट किसे दें। सुनीता ने शांतिभूषण की बात को भी सही ठहराया है। गौरतलब है कि शांतिभूषण ने कल ही किरण की तारीफ करते हुए कहा था कि किरण बेदी केजरीवाल से कम ईमानदार नहीं हैं।
सुनीता का कहना है कि पहले हमारे पास सिर्फ केजरीवाल विकल्प थे, लेकिन किरण के मैदान में उतरने के बाद लोग भी कन्फ्यूज हो गए हैं। पहले लोगों से पूछों तो केजरीवाल का नाम लेते थे, लेकिन अब किरण का भी नाम लेने लगे हैं। ऐसे में लोग किसको वोट दें किसको नहीं इसे लेकर कन्फूयजन होने लगी है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनाव के ऐन पहले किरण बेदी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारकर दिल्ली का दंगल और भी दिलचस्प बना दिया। लोगों को दोनों ही उम्मीदवार एक जैसे लगते हैं ऐसे में किसका साथ दें किसका नहीं ये बड़ा मुश्किल सवाल बन गया है।