अब महिला थानाध्यक्ष अर्चना को जान से मारने की धमकी

Uncategorized

archna gutamफर्रुखाबाद : बीते दिनों से पुलिस के ऊपर हो रहे लगातार हमलो से पुलिस बैसे भी शांत है इसके बाद भी पुलिस को चुनौती देते हुये अपराधियों ने अब थानाध्यक्षों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम ने एसपी विजय यादव से मुलाकात कर बताया कि उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। विदित है कि इस सप्ताह पुलिस कर्मियों पर हमले की तीन घटनायें और हो चुकी हैं।

महिलाथानाध्यक्ष अर्चना गौतम ने पत्रकारों को बताया कि विगत तीन दिनों से लगातार उनके फोन पर धमकी भरे फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें गोली मारने और परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी जा रही है। सैफई मेले में ड्यूटी के दौरान भी उनके पास फोन आये। महिला एसओ ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि ‘मैं चाहता तो तुम्हें सैफई में ही देख लेता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया’। उन्होंने बताया कि थाना मेरापुर क्षेत्र के खलवारा निवासी प्रमोद यादव की पुत्री किरन ने अपने पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिये उत्पीड़न करने, मारने-पीटने, जबरन गर्भपात कराने व जानलेवा हमला करने का 24 जुलाई 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमे में पति राहुल यादव, ससुर ब्रह्म यादव, सास शकुंतला, ननद निशा व नंदोई मुकेश को नामजद किया गया था। मुकदमे में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। घटना के दिन निशा व मुकेश के बाहर होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें चार्जशीट में आरोपी नहीं बनाया गया और जबरन गर्भपात व जानलेवा हमले की पुष्टि न होने पर धारा 313 व 307 हटा दी गयी। वादी पक्ष विवेचना में दो आरोपियों के नाम निकाल देने व दो गैर जमानती धाराओं को हटा दिये जाने से नाराज हैं। प्रमोद यादव तीन दिन पूर्व एसपी से भेंट कर महिला एसओ के खिलाफ आरोपियों से 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए विवेचना किसी अन्य थाने से कराये जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सीओ सिटी ने मामले की चार्जशीट न्यायालय भेज दिये जाने की जानकारी दी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला एसओ ने उन्हें धमकी मिलने की जानकारी दी है। महिला एसओ द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर 9582985977 की काल डिटेल निकलवाकर जांच की जायेगी। महिला एसओ द्वारा जिस मोबाइल नंबर से धमकी दिये जाने की बात कही गयी है, उस पर काल करने पर दूसरी ओर से बोलने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सिद्धार्थनगर से बोल रहा है। उसने प्रमोद यादव या उनके परिवार के विषय में अनभिज्ञता प्रकट की।

पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।