कानपुर के राबर्ट ने जीता ओबामा का दिल

Uncategorized

braak ovamaलखनऊ: कानपुर के राबर्ट सिरिल ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनके परिवार का दिल जीत लिया है। राबर्ट ने ओबामा तथा उनके परिवार का चित्र चमड़े पर बनाया है। राबर्ट ने चमड़े को गोदकर चित्र तैयार करने की कला को दुनिया में पहली बार विकसित करने का दावा किया है। उनके इस हुनर पर बराक ओबामा ने उन्हें बधाई दी है। अब उनका बनाया चित्र अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस में लगेगा।

राबर्ट ने बताया कि डेढ़ वर्ष के शोध के बाद उन्होंने चमड़े पर चित्र बनाने की कला की खोजी है। शोध में छह से सात लाख रुपये खर्च आया। सफलता मिलने पर उन्होंने सबसे पहले ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और दोनों बेटियों मालिया व शाशा का चित्र बनाना शुरू किया। चमड़े पर पेंसिल से चित्र बनाने के बाद उसे छोटे छोटे औजारों से गोदकर आकार देने के काम में तीन माह का समय लग गया। उनके काम में आठ अन्य लोगों ने भी सहयोग किया। राबर्ट ने 24 दिसंबर को तैयार चित्र कोरियर के जरिए अमेरिका भेजा था। छह जनवरी को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राबर्ट सिरिल को पत्र लिखकर धन्यवाद देने के साथ उनकी कला की प्रशंसा की।

तकनीक पेटेंट कराने की तैयारी

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स व एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर चुके राबर्ट सिरिल ने बताया कि चमड़े पर चित्र बनाने का काम उनकी बहन रजनी के सहयोग से पूरा हो सका। शोध कार्य में उन्होंने आर्थिक मदद की। राबर्ट के अनुसार वह अपनी इस कला की तकनीक को पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे हैं।