101 नदियों को जोड़कर शुरू होगा जल परिवहन : गडकरी

Uncategorized

cm_gdलखनऊ:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही जल परिवहन शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल परिवहन सड़क और रेल मार्ग के मुकाबले कम खर्च वाला होगा। गडकरी ने आज सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की और दोपहर बाराबंकी में एनएच-28सी का शिलान्यास करने निकल पड़े।

इससे पूर्व आज लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सरकार में बनी जल परिवहन की महात्वाकांक्षी योजना के शुरू होने से सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा। इसके लिए सरकार उत्तर प्रदेश से बहने वाली 101 नदियों को जोडऩे जा रही है। एक अनुमान के अनुसार जल यातायात से परिवहन खर्च में भी कमी आएगी। यह अन्य परिवहन के अन्य साधनों पर खर्च के मुकाबले सत्तर फीसदी कम होगा।

सड़कों की रंगत बदलेगा केंद्र

गडकरी नेकहा कि केंद्र सरकार पचास हजार करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश में सड़कों का निर्माण कराएगी। इसके साथ ही अब देश में इथेनाल से बसों का संचालन किया जाएगा। सरकार इसी वित्त वर्ष में दिसंबर से पहले उत्तर प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सड़कें बनाएगी। उन्होंने इस अवसर पर राम जानकी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग ïघोषित किया और कहा कि यहां पर भी चार माह में काम शुरू हो जाएगा।