दबंगई: शूटर को तमंचे सहित दबोचा, साथियों की तलाश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाइक सवार दबंगों ने रुपये माँगने पर दुकानदार की पिटाई कर गोली चला दी| दुकानदारों ने एक हमलावर को तमंचे सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया|

तीन युवक काले रंग की बिना नंबर पल्सर बाइक पर सवार होकर नेहरू रोड स्थित माडल शू कंपनी के शोरूम पहुंचे| दूकान मालिक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता बाहर गए हुए थे|

उन्होंने दुकान के नौकर अजय से ब्रांडेड कंपनी के ४५०० रूपये कीमती जूते ले लिए जब अजय ने रुपये मांगे तो उसकी पिटाई कर दी| अजय के विरोध करने पर एक युवक ने ३१५ बोर के तमंचे से फायर कर दिया तथा तीनों युवक बाइक से भागने का प्रयास करने लगे|

गोली की आवाज सुनते ही अडोस-पड़ोस के दुकानदार सहम गये| जब शोरूम के नौकर ने पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगाई तो दुकानदारों ने होमगार्ड विजेंद्र की मदद से बाइक के पीछे बैठे एक हमलावर को पकड़ कर घसीट लिया| गुस्साई व्यापारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया|

इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने बहादुरी का कार्य करने वाले होमगार्ड को १०० रुपये का ईनाम दिया तथा हमलावर से पूंछ-तांछ की|

पकडे गये हमलावर संजीव ने बताया कि वह कोतवाली मोहम्दाबाद पिपर गाँव निवासी प्रेमचंद्र दीक्षित का पुत्र है, उसके साथ थाना मऊदरवाजा के ग्राम बुढ़नपुर निवासी अर्जुन यादव व मोहम्दाबाद के ग्राम समौली नगला निवासी बबलू यादव था, जो बाइक लेकर भाग गये|