फर्रुखबाद: बीते 6 साल से एक दलित युवक से प्रेम कर रही प्रेमिका के परिजनों ने उसको कोतवाली के निकट ही गोलीमार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया| घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है| मजे की बात यह है की कोतवाली से कुछ कदमो की दुरी पर हुई घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस नही पंहुची|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसामंडी निवासी राजेन्द्र कुमार के 25 वर्षीय पुत्र राहुल वाल्मीकि का प्रेम प्रसंग मोहल्ले के ही एक वर्मा परिवार कि युवती के साथ बीते 6 वर्ष से अधिक समय से चल रहा है|राहुल जिला पंचायत में कर्मचारी है| रविवार को दोपहर को राहुल कोतवाली फतेहगढ़ के निकट जा रहा था| राहुल का आरोप है कि उसकी प्रेमिका के पिता व दो भाईयो ने उसे दबोच लिया और उसे कलारी गली शराब ठेका के निकट पकड़ ले गये जंहा उसके साथ मारपीट करने के बाद गोली मार दी| गोली लगने से वह घायल हो गया| घायल राहुल के मोहल्ला हांथी खाना निवासी दोस्त अजय ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| घटना के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस नही पंहुची|
अस्पताल में भर्ती राहुल ने बताया कि युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ा बाद में मैंने प्रेमिका के पिता से कहां कि उसकी शादी कही तय कर दे| जिसके बाद प्रेमिका का विवाह कानपुर में तय कर दिया गया| बीते पांच दिसम्बर को वारात आनी थी| लेकिन एक दिन पहले ही प्रेमिका के होने वाले दूल्हे कि मार्ग दुर्धटना में मौत हो गयी| जिससे विवाह टल गया| प्रेमिका के पिता ने इसका आरोप भी मेरे ऊपर ही लगाया| प्रेमिका का होने वाला पति मार्ग दुर्घटना में मरने के बाद प्रेमिका अपने दलित प्रेमी राहुल के साथ बीते 22 दिसम्बर को भाग गयी और कन्नौज के एक मंदिर में विवाह कर लिया| विवाह के चार दिन तक प्रेमिका राहुल के साथ दिन रात रही| चार दिन बाद दोनों घर वापस आ गये|
ऱाहुल ने बताया कि प्रेमिका के पिता ने उससे वादा किया कि उसकी लड़की वापस कर दे और वह दोनों कि शादी करा देंगे| लेकिन लड़की वापस करने के बाद प्रेमिका के पिता अपने वादे से मुकर गये| शुक्रवार को प्रेमिका का फोन ऱाहुल के पास आया जिसमे उसने बताया कि उसके परिजन उसे मारना चाहते है| और आज प्रेमिका के परिजनों ने इस घटना को अंजाम दे दिया|
कोतवाल केबी सिंह ने बताया की उन्हें घटना की सूचना नही दी गयी|