फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित होने वाले रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कंपनिया हिस्सा लेगी| जिसमे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा|
आईसेक्ट के जिला समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आईसेक्ट-एनएसडीसी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है| जिसमे डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग, बीपीओ साॅफ्टवेयर सेवलेपर, पीएची डेवलेपर, अकाउंटेंट, मशीन आपरेटर, टेकटाईल वर्कर, के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा| 18 जनवरी को एनऐकेपी डिग्री कालेज में लगने वाले मेंगा जाव फेयर में 15 से अधिक कम्पनिया भाग लेगी|
ऑन स्पाट मिलेगा ऑफर लेटर
जॉब फेयर में कम्पनिया इंटरव्यू के बाद पसंदीदा छात्र को ऑन दा स्पाट ऑफर लेटर देगी| जिन जिन्हे नौकरी नही मिल पायेगी उनका सीवी डाटा बैंक में सेब कर लिया जायेगा| रजिस्ट्रेशन व एंट्री फ्री है| रोजगार के इच्छुक www .rojgarmantra .com पर रजिस्ट्रेश करा सकते है|