पुलिस ने चेयरमैंन के पड़ोसी को अबैध शराब में दबोचा

Uncategorized

shraabफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिन लखनऊ व उन्नाव में जहरीली शराब से गयी एक दर्जन जानो से हिली सरकार ने आला धिकारियों को तलब किया| जिससे पुरे सूबे में कच्ची व अबैध शराब के कारोबार करने वालो पर नकेल कसने के निर्देश दिये गए है| जिसके चलते जनपद में भी पुलिस सक्रिय हो गयी है| पुलिस ने अलग- अलग छापेमारी कर के देशहि शराब के साथ साथ कच्ची शराब भी बड़ी मात्रा में बरामद कि है|

थाना क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष बेटी शंखबार के पड़ोसी युवक सनी उर्फ़ बाबा पुत्र सतीश चन्द्र को उसके घर से दरोगा सतीश चन्द्र ने दबोचा लिया| पुलिस ने उसके घर से ही 196 सीसी हिमांचल कि शराब बरामद कि| इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक रामशंकर सिंह व थानेदार यतेन्द्र यादव ने पुलिस फ़ोर्स के साथ महरुपुर रावी में छापा मारा| जिससे पुलिस को मौके से ढाई कुंतल गुड, सौकड़ो लीटर लहन के साथ-साथ कच्ची शराब भी बरामद कि है| पुलिस ने कुछ लोगो को भी हिरासत में ले रखा हैं|